रांची(RANCHI):तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गयी है.विधानसभा चुनाव में कर्नाटक की तरह राहुल गांधी ने छह गारंटी देने का वादा किया है.साथ ही कांग्रेस के सभी प्रदेश अध्यक्ष को इस चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए एक एक विधानसभा की जिम्मेवारी मिली है. बात झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की करें तो उन्हें ओवैसी का गढ़ चंद्रायणगुड़ा विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है.जिम्मेदारी मिलते ही राजेश ठाकुर मैदान में उतर कर खूब पसीना बहा रहे है. चंद्रयांग गुड़ा विधानसभा पहुंच मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी, राहुल गांधी के द्वारा 6 गारंटी योजना को लेकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया.
राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जो गारंटी देती है उसको पूरा करती है. कर्नाटक इसका गवाह है.हमने जो कहा वह कर्नाटक में पूरा किया. तेलंगाना की जनता पूरी तरह उत्साहित है. केसीआर के भ्रष्ट शासन के खिलाफ जनता पूरी तरह एकजुट है, और कांग्रेस के पक्ष में गोल बंद है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ओवैसी के भाई कर रहे हैं.जिनका एजेंडा ही नफरत फैलाना है लेकिन हमारा मकसद नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है, और हमने यह काम झारखंड से शुरुआत कर दिया है. नफरत फैलाने वाले ओवैसी की पार्टी को झारखंड में 4000 वोटो पर समेट दिया गया. चंद्रायणगुड़ा की जनता संजीदा हो कर नफरत फैलाने वाले लोगों को यहां से हारने का काम करेगी. कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दिलवाकर मोहब्बत के साथ चलने का काम करेगी.
Recent Comments