रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,  विधायक नमन विक्सल और राजेश कच्छप पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने थाना में जाकर केस दर्ज कराया है. आपको बता दें कि बंगाल से झारखंड आने के क्रम में जामताड़ा विधायक इरफान के गाड़ी से  हावड़ा पुलिस ने लाखों रूपये नगद बरामद किया था. विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी में विधायक नमन विक्सल और राजेश कच्छप भी मौजूद थे. तीनों विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने तीनों पर केस दर्ज कराया है.

हालांकि किस मामले पर केस दर्ज हुआ है, ये अभी तक नहीं पता चल सका है. खबरें ये भी चल रहीं हैं कि कांग्रेस पार्टी तीनों विधायक को पार्टी से निकाल भी सकती है.  मिली जानकारी के अनुसार अनूप सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया है.