रांची (RANCHI): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी लगातार नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ कर रही है. आज दूसरे भी उनसे पूछगछ हुई, जिसका जवाब ने अपने तरीके से देशभर में सत्याग्रह कर दिया. रांचीके मोरहाबादी में गांधी प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज पूरा देश मोदी सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध, तानाशाही और गुंडागर्दी देख रहा है. यह सत्य की जंग है. सत्य को पराजित नहीं किया जा सकता है. ईडी के पीछे छिपकर  मोदी सरकार कांग्रेस पर कायराना वार कर रही है. वे कभी कामयाब नहीं होंगे. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और जिस दिन लोकतंत्र में एक पहिया उलट गया उस दिन लोकतंत्र नहीं बचेगा.

2024 में जनता तोड़ेगी सत्ता का अहंकार

राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार  के पास ईडी और सीबीआई हो सकती है. कांग्रेस के पास गांधी के विचार, सरदार पटेल का आत्मबल, पंडित नेहरू की दूरदर्शिता, सोनिया गांधी का त्याग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धैर्य है. हम माफीवीरों के अनुयायी नहीं जो कारागार की दीवारें देखकर माफी लिख आये थे. हम उस गांधी के वंशज है जिन्होंने निहथे रहकर देश की जनता की ताकत के बल पर दुनिया के सबसे बड़ी तानाशाही ताकत को हिन्दुस्तान छोड़कर भागने को विवश कर दिया. महंगाई बेरोजगारी, सरकारी संसाधनों की लूट से ध्यान हटाने के लिए केन्द्र सरकार इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे है. जिसे देश की जनता भली-भांति समझती है. देश की जनता इनके अहंकार को 2024 में पूरी तरह तोड़ने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें:

प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति की तस्वीर देश के करीब 60 हजार पंचायतों में ही क्यों लगाई जाएगी, जानिये

सत्ता का दुरुपयोग कर रही सरकार: बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार हर तरह की हथकंडे अपना रही है. संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किया जा रहा है. ED लगातार कांग्रेस के नेताओं से पूछताछ कर रही है लेकिन यह बताने में सक्षम नहीं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की गलती क्या है.

महंगाई से जनता का भटकाया जा रहा ध्यान: बादल

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि केन्द्र सरकर महंगाई से आमजन का ध्यान भटकाने के लिए ईडी के द्वारा विपक्ष के नेताओं को निशाने पर ले रही है. आज पूरे देश भर में कांग्रेसजन सड़कों पर उतर कर लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:

देश में पहली बार मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में, जानिये किस सरकार ने क्यों लिया ऐसा निर्णय

कांग्रेस कभी नहीं डरने वाली: बंधु तिर्की

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जब जब विपक्ष केन्द्र के खिलाफ देश की जनता की आवाज बनती है, तब तब एजेंसियों का दुरुपयोग कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ केन्द्र सरकार करती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लाख प्रयास कर लें न कांग्रेस को डरा पाएगी न प्रजातंत्र को.

ये भी रहे सत्याग्रह में शरीक

सत्याग्रह सभा का संचालन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया. जबकि विधायक विक्सल कोनगाडी, उमा शंकर अकेला, राकेश कच्छप, ममता देवी, शिल्पी नेहा तिर्की, सुखदेव भगत आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर केशव महतो कमलेश, सुलतान अहमद, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, सतीेश पॉल मुंजनी, डॉ राकेश किरण महतो, डॉ एम तौसीफ,  संजय लाल पासवान, नेली नाथन, कुमार गौरव, कुमार राजा, राजेश सिन्हा सन्नी, जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, मनोज सहाय पिंकू, नरेश वर्मा, जैश रंजन पाठक, सुरेश बैठा, अवधेश कुमार सिंह, बृजेन्द्र सिंह, रोशन बरवा, अनूप केशरी, मंजूर अंसारी, शमशेर आलम, सुरेन राम , आनंद बिहारी दूबे शिव कुमार भगत भी उपस्थित थे.