रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ED का समन जारी होने के बाद, सूबे की सियासत गर्म हो गई है. झामुमो और कांग्रेस इसे सियासी समन बता रही है. वहीं भाजपा ने इस समन का स्वागत कर हेमन्त सोरेन पर निशाना साधा है.
झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में डुमरी उप चुनाव की घोषणा हुई है. साथ ही 2024 की तैयारी भी शुरू है. जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद भाजपा दूसरे सरकार को तंग करने की कोशिश विभिन्न तरीकों से कर रही है. CM को समन भेजा गया है इसपर जवाब देने के लिए CM हेमन्त सोरेन पूरी तरह से तैयार है. 2024 से पहले ऐसे कई समन आएंगे हम पूरी ताकत के साथ खड़े है.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि INDIA गठबंधन दल के लोगों को परेशान किया जा रहा है.इसका जवाब जनता 2024 में देगी. जहां तक सवाल समन का है,CM पहले भी ईडी से समन मिला था वह गए थे उनके सवालों का जवाब दिया था.अब समन आया है तो ED के सवालों का जवाब देंगे. यह लाख कोशिश कर ले अब जनता जवाब देने को तैयार है.
समन पर भाजपा ने हेमन्त सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में भर्ष्टाचार चरम है. अवैध खनन से लेकर जमीन घोटाले के मामले उजागर हुए है. अब जमीन घोटाले मामले में CM का नाम सामने आया है.पूरी सरकार जनता के काम को छोड़ लूटने में लगी है.राज्य के मुखिया को इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसा पहली बार हुआ है जब दूसरी बार CM हेमन्त सोरेन ED दफ्तर जायँगे.
Recent Comments