रांची(RANCHI): राज्य में दो दिनों से सियासी हलचल तेज है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सदस्यता को लेकर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. इस बीच कांग्रेस विधायकों की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक रांची की एक होटल में चल रही है. इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं सभी विधायकों को रांची में ही रहने का निर्देश दिया गया है.

इस बीच विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि चुनाव आयोग का क्या फैसला है यह अभी मुख्यमंत्री को नहीं मिला है.आज सुबह से ही मुख्यमंत्री की सदस्यता को लेकर विभिन्न चैनलों में कई तरह की बाते चली है. उन्होंने कहा कि हम एक राजनीतिक दल हैं और हम अलर्ट ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को फिलहाल रांची में ही रहने का निर्देश दिया  गया है. उन्होंने कहा कि हम किसी तरह की भी राजनीतिक घटना क्रम से निबटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि संख्या बल हमारे पास है. सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने सदस्यता जाने के सवाल पर सिक्कम का उदाहरण दिया उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और सरकार को कोई खतरा नहीं है.

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह एक ऐसे ही आम बैठक है.उन्होंने कहा कि उनका प्रदेश अध्यक्ष का एक वर्ष पूरा हुआ है. इसका जश्न यहां मनाया जा रहा है. कहा कि  जश्न के बीच राजनीति हालात पर भी चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ चल रही खबर सिर्फ ख़बर है. मुख्यमंत्री की सदस्यता को कोई खतरा नहीं है.