नवादा(NAWADA):बिहार के नवादा में लूटपाट के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर किया है. इसमे अपराधी को दाएं पैर में गोली लगी है. घटना के बाद पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर कर दिया गया.

पढे मामले में एसपी ने क्या बताया

वही इस मामले में एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि हिसुआ मे 25 जुलाई को इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चढ़कर फायरिंग की घटना हुई थी.इन लोगों द्वारा डकैती की योजना को लेकर फाइरिग की गई थी. जिसमे दुकानदार को गोली लगी थी लेकिन डकैती की योजना विफल हो गई थी.जिसके बाद घटना स्थल की जांच की गई थी.पुलिस जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुछताछ में इस घटना में पांच लोगों की शामिल होने की बात सामने आई थी. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.जिसमे निखिल कुमार को गया के स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया था.

भागने की क्रम में पुलिस ने जोड़ी में मारी गोली

 पुछताछ में पुलिस को बताया कि भागने के क्रम में अपना हथियार मंझवे पहाड़ी के झाड़ी में रख दिया था. इसकी रिकवरी के लिए पुलिस मंझवे पहाड़ी के समीप पहुंच थी. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी भागने की कोशिश की. इसके द्वारा पुलिस पर तीन राउंड गोलियां चलाई गई.जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई. इसमे अपराधी को पैर में लगी लगी है.