टीएनपी डेस्क - यह सनसनीखेज मामला महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है. यहां सांगली में एक मेडिकल की छात्रा के साथ उसके ही पुरुष मित्र ने सामूहिक बलात्कार किया है. दो दोस्त और पुरुष मित्र के एक अन्य मित्र ने नशा खिलाकर मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार किया है. इस मामले में पुलिस ने सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र के सांगली का यह मामला है. मेडिकल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपनी सहपाठी को लेकर रात में फिल्म देखने निकले. उसके बाद तीन युवक छात्रा को लेकर एक फ्लैट में पहुंचे वहां पर पेय पदार्थ में नशीली सामग्री मिलाकर मेडिकल की छात्रा को पिलाया. बेहोश होने के बाद छात्रा के दोनों मित्रों और एक अन्य युवक ने बलात्कार किया. जब छात्रा को होश आया तो उसके मेडिकल के मित्रों ने जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था, छात्रा को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्रा कर्नाटक के रहने वाली है यह वह अपने रूम पर लौटी तो उसने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. तत्पश्चात विश्राम बाग पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस का कहना है कि जैसे ही उसे रिपोर्ट मिली‌. तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की गई. आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष की बताई गई है. इनमें दो मेडिकल के ही छात्र हैं जो पीड़ित छात्रा के साथ पढ़ाई करते हैं‌. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को पुणे,सोलापुर और सांगली से गिरफ्तार कर लिया है.