रांची(RANCHI): कांग्रेस के तीन विधायक को बंगाल की पांचला थाना पुलिस ने लाखों रुपये नकद के साथ शनिवार की रात पकड़ा था. जिसके बाद से ही झारखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने तीनों विधायकों को पार्टी ने निकाल दिया है, तो वहीं, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में केस दर्ज करा दिया है. वहीं, जामताड़ा विधायक के पिता और पूर्व कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि इरफान साड़ी लेने गए थे.
फुरकान ने आगे कहा कि 16 लाख में सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि गाड़ी में तीन विधायक थे और गाड़ी से 48 लाख रुपये मिले है तो क्या 16-16 लाख में सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि इरफान साड़ी खरीदने के लिए गया था. 8 अगस्त को आदिवासी दिवस है इसलिए वो साड़ी खरीदने कि लिए गए हैं और विधायक जी हमेशा जाते हैं. इसको मीडिया बिना मतलब का हवा बना रही है. अगर पैसा मिला है तो इन्कम टैक्स पूछे कहां से पैसा आया. पुलिस क्यों पैसा रख रही है. फुरकान ने आगे कहा कि विधायक का रेट दाल के बराबर भी नहीं है नमक के बराबर है क्या? तीनों विधायक को फंसाया गया है. वहीं, पूछा गया कि क्या बीजेपी का ऑपरेशन लॉटस मानते है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के किसी भी कोने में बैठे-बैठे पैसा भेज सकती है.
क्या है पूरा मामला
शनिवार देर शाम विधायक की गाड़ी को बंगाल की पांचला थाना पुलिस ने रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी नकद बरामद हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को रोका गया. गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी भी थे.
स्वाति ने बताया कि गाड़ी के अंदर बेहिसाबी नकदी मिली है. उन्होंने कहा कि नकदी कितना है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है. बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती की जायेगी. उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है. गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा हुआ था. मामले की जांच जारी है.
MLA के भाई ने क्या कहा
वहीं, इरफान अंसारी के भाई इमरान ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी को फसांने की कोशिश की जा रही है. इरफान हर साल की तरह इस साल भी जामताड़ा के लोगों के लिए साड़ी लाने कोलकाता गए थे. उन्होंने कहा कि साड़ी खरीदने के लिए जितने पैसे की जरुरत थी. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं सुबह से ही इरफान अंसारी से मिलने की कोशिश कर रहा हूं थाना से पुलिस प्रशासन किसी तरह का कोई सहयोग नहीं कर रहा है.
Recent Comments