रांची ( RANCHI) - भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार खान खदान ही नहीं लूट रही बल्कि शस्त्रागार पर भी इसकी नजर है.ईडी छापेमारी में गिरफ्तार प्रेम प्रकाश प्रकरण के बारे में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गंभीर विषय है कि किसके नाम पर बॉडीगार्ड निर्गत किया गया था और वहां हथियार कैसे मिले. उन्होंने कहा कि उनके पास जो जानकारी है उसके अनुसार एके-47 किसी वी वी आई पी के नाम से बॉडीगार्ड स्वीकृत था.
ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद पर एक क्षण के लिए नहीं रहने देना चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने राज्यपाल से यह शिकायत की थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद पर रहते हुए अपने नाम लीज आवंटन किया. यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बनता है. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि उन लोगों ने राज्यपाल से फरियाद की थी.चुनाव आयोग का जो निर्णय है वह विधि सम्मत होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यूपीए क्या करता है, इससे कुछ लेना देना नहीं है.
खदान ही नहीं शस्त्रागार भी लूट रही हेमंत सरकार - बाबूलाल

Recent Comments