धनबाद( DHANBAD) : उपायुक्त  आदित्य रंजन के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के समय घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए अब हमेशा एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी. एंबुलेंस बेलियाद से बरवाअड्डा एनएच 19 के गोपालगंज के पास चौबीसों घंटे रहेगी.  सड़क दुर्घटना होने पर एंबुलेंस चालक को मोबाइल नंबर 8229800281 पर फोन कर संपर्क किया जा सकता है. यदि एंबुलेंस चालक से संपर्क नहीं हो सकता तब एनएच के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8170006300 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है. 

शनिवार को  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई थी चर्चा 

दरअसल, शनिवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के समय घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए एंबुलेंस की उपलब्धता पर चर्चा की गई थी. जिसके बाद डीसी ने आमजनों की सुविधा व जनहित में एनएच के पदाधिकारी को एंबुलेंस चालक का संपर्क सूत्र सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. बता दें कि गोल्डन टाइम पर इलाज नहीं मिलाने की वजह से मौतें हो जाती है.  

दुर्घटनओ के आंकड़े भी दिए गए थे 

उल्लेखनीय है कि शनिवार की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया था कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई 2025 तक जिले में 236 सड़क दुर्घटना हुई है. 135 दुर्घटना के घातक परिणाम आए. जबकि 76 दुर्घटना में लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें 102 दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण, 19 रॉन्ग साइड में वाहन चलाने, 21 ओवरटेकिंग, 54 अंधेरे के कारण, 8 ड्रिंक एंड ड्राइव, 8 नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के कारण, 14 वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने के कारण व 10 दुर्घटना अन्य कारणों से हुई. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो