रांची(RANCHI):  झारखंड में विधानसभा मॉनसून सत्र कल से शुरू होगा. सत्र से पहले  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी झारखंड पहुंच गए हैं. रांची एयरपोर्ट पर मंत्री आलमगीर आलम , प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.  प्रदेश प्रभारी विधायक दल की बैठक में भी  शामिल होंगे और सभी कांग्रेस विधायकों के साथ एक-एक कर बात करेंगे. 

क्रॉस वोटिंग पर हंगामे के आसार

विधायक दल की बैठक में क्रॉस वोटिंग पर विधायकों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें विधायकों के द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना है. विधायकों ने भी प्रदेश प्रभारी से कई सवाल पूछने के लिए सूची तैयार की है. झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में की गई क्रॉस वोटिंग पर अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड कांग्रेस विधायक दल के लीडर आलमगीर आलम के साथ बैठकर पूरे मामले पर चर्चा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

रिपोर्ट - समीर हुसैन, रांची