पाकुड़(PAKUR):The News Post की प्रकाशित ख़बर ने पाकुड़ में बड़ा असर दिखाया है.जहा जिला प्रशासन हरकत में आया और उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर शहर भर में बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गिरीश चंद्र प्रसाद के नेतृत्व में होटल, गैरेज और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई.इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों में बाल श्रम निषेध की सूचना धारा 12-क के तहत प्रदर्शित कराई गई.
मालिकों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा
गिरीश चंद्र प्रसाद ने स्पष्ट किया कि जिले में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना कानूनन अपराध है और ऐसा करने पर मालिकों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा,उन्होंनेव्यवसायियों से अपील की कि वे बच्चों के भविष्य से न खेलें और श्रम कानूनों का पूरी तरह पालन करें.इस अभियान में जन लोक कल्याण परिषद, चाइल्ड लाइन और एक्सेस टू जस्टिस के सदस्य भी शामिल रहे.
ख़बर प्रकाशित करने के लिए आया प्रशासन
यह अभियान इस बात का प्रमाण है कि जब मीडिया ज़िम्मेदारी से आवाज़ उठाती है, तो प्रशासन भी तत्परता से जवाब देता है.The News Post द्वारा उजागर की गई बाल श्रम की सच्चाई ने व्यवस्था को झकझोर दिया और नतीजतन शुरू हुआ एक प्रभावशाली और निर्णायक अभियान.हमारी एक ख़बर ने बच्चों को बंधनों से आज़ादी की राह पर एक और क़दम बढ़ाया.
रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल
Recent Comments