रांची(RANCHI): झारखंड में चुनाव आयोग का फैसला दोपहर के बाद राज्यपाल सार्वजनिक कर सकते हैं. इससे पहले ही विपक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगातार हमलावर है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अब इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अपनी काली करतूतों के कारण आज मुसिबत में है. हेमंत सोरेन ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. उन्होंने कहा कि राज्य में आज जो राजनीतिक हालात हैं, उसके जिम्मेदार खुद सीएम हेमंत सोरेन हैं. रघुवर दास ने कहा कि कानून से कोई उपर नहीं हो सकता है. हेमंत सोरेन ने ना सिर्फ पद का दुरुपयोग किया बल्कि उन्होंने पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन पर 191(A) और 191(9) के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने महामहिम रमेश बैस से अनुरोध किया है कि उन्हें अपने अधिकार का प्रयोग कर हेमंत सोरेन पर पीसी (PC) एक्ट का केस लागू करना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ हेमंत सोरेन ने भ्रष्टाचार नहीं किया बल्कि उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को भी इंडस्ट्रियल एरिया ( Industrial Area ) में जमीन देने का काम किया है. ऐसे में उन पर पद का दुरुपयोग करने के कारण पीसी एक्ट तुरंत लगाना चाहिए.