पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले में विकास कार्यों की आड़ में टेंडर मैनेजमेंट का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है. पाकुड़िया प्रखंड में बीते दिनों 35 अलग-अलग योजनाओं के लिए टेंडर जारी किए गए, लेकिन यहां नियम और पारदर्शिता की बजाय मैनेजमेंट ही सब कुछ तय कर रहा है.

जहां पहले एक-एक काम के लिए दर्जनों ठेकेदार मैदान में उतरते थे, वहीं अब महज़ औपचारिकता पूरी करने के लिए चुनिंदा ठेकेदारों से ही टेंडर भरवाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से रचा गया है ताकि हर काम अपने चहेतों की झोली में ही जाए.

इस व्यवस्था ने जिले के ईमानदार ठेकेदारों को पूरी तरह हाशिए पर ला दिया है. सवाल यह है कि जब ठेके पहले से मैनेज हो जाएंगे तो काम की गुणवत्ता और पारदर्शिता की गारंटी कौन देगा.

रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल