टीएनपी डेस्क - भारतीय सेवा के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताने का जो प्रयास हो रहा है उसमें विभिन्न राजनीतिक दल के सांसद शामिल हैं. अलग-अलग देश में डेलिगेशन जाने वाला है लेकिन इधर तृणमूल कांग्रेस ने अपने प्रतिनिधि सांसद का नाम सूची से कटवा दिया है. यह डेलिगेशन दुनिया में पाकिस्तान संरक्षित आतंकवाद के संबंध में विभिन्न देशों को बताने वाला है. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जानकारी देगा. इसके कारण यानी पहलगाम आतंकी हमले के बारे में भी दुनिया के नुमाइंदों को बताएगा. लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने अपना नाम कटवा लिया है.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से जाने वाले थे?
सांसदों के प्रतिनिधि मंडल में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम था. पार्टी के सूत्रों के अनुसार यूसुफ पठान को इस डेलिगेशन में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. केंद्र सरकार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है मालूम हो कि सरकार का यह प्रयास है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देश सहित 32 देश और यूरोपीय संघ के मुख्यालय ब्रसेल्स में बहुदलीय सांसदों के डेलिगेशन भेज कर आतंकी घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दें. इस विषय पर अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपने सांसदों के नाम केंद्र सरकार को दिए हैं.
मालूम हो कि सरकार के द्वारा घोषित प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के शशि थरूर के अलावा भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा जदयू के संजय कुमार झा, द्रमुक के कनिमोझी, राष्ट्रवादी कांग्रेस की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे जैसे नेता शामिल हैं.
Recent Comments