रांची (RANCHI) : उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने पेज का नाम बदल दिया है. मंत्री कार्यालय ने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल को शिकायत दी गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है. पेज को जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध पोस्ट या लिंक पर क्लिक न करें.

बताते चलें कि  कुछ महीने (मार्च 2025) पहले भी मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का फेसबुक पेज हैक हुआ था. उस समय भी काफी प्रयासों के बाद पेज को हटा लिया गया था. अब पेज के फिर से हैक होने से चिंता बढ़ गई है. फिलहाल, हैकर ने पेज को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उसका नाम भी बदल दिया है, जिससे पहचान में भी समस्या आ रही है.

मंत्री के फेसबुक पेज के 31 हज़ार हैं फ़ॉलोअर्स

मंत्री के फेसबुक पेज पर 31 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं और यह सोशल मीडिया पर उनके मुख्य संचार माध्यमों में से एक है. जैसे ही मंत्री सुधिव्य कुमार सोनू और उनकी टीम को इस घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत फेसबुक पेज को रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन, उन्हें एडमिन एक्सेस नहीं मिल पाया है.