धनबाद (DHANBAD): धनबाद की सिंदरी में सोमवार को दम घुटने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई. वह ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए गड्ढे में उतरा था और जहरीली गैस की चपेट में आ गया. धनबाद के SNMMCH में पहुंचे लोगों ने बताया कि वह अकेले ही गटर में उतरा था. यह अभी बताया कि जिस व्यक्ति ने ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बुलाया था, वह व्यक्ति भी बचाने के क्रम में जहरीली गैस की चपेट में आ गया.

उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है. इलाके के मुखिया ने घर वालों को इसकी सूचना दी. हालांकि उसके पहले एंबुलेंस से दोनों व्यक्ति को धनबाद के SNMMCH लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सफाई कर्मी जीतन हाड़ी  को मृत घोषित कर दिया. दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

संतोष की रिपोर्ट