टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि ज्यादा गर्मी पड़ने या बरसात होने से घरों में चीटी,मच्छर मक्खी और कीड़े मकोड़े आने लगते हैं. जो इतना ज्यादा परेशान कर देते है कि आपका खाना, पीना भी हराम हो जाता है.सबसे ज्यादा समस्या गर्मी के दिनों में होती है,क्योंकि बारिश होने के बाद आस-पास के गड्डों नदी, नालों में पानी भर जाता है, जिसमे चिंटी, मच्छर, मक्खी जैसे कीड़े मकोड़े घर में घुस आते है,और फिर उन्हें भगाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, वहीं इसकी वजह से संक्रमण भी फैलने का डर सताने लगता है, क्योंकि इससे गंभीर बिमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.खास घर के छोटे बच्चों को इससे ज्यादा खतरा होता है.

कैमिकल या फ्लोर क्लीनर लिक्विड से नहीं बनेगा काम

यदि आप भी घर में मक्खी, मच्छर, तिलचट्टे और कीड़े मकोड़े से परेशान हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी टिप्स देनेवाले हैं जिसको अपनाकर आप हमेशा के लिए इन समस्या से बच सकते है.वह जरूरी टिप्स क्या है चलिए जानते है.आपको बताएं कि रोजाना सभी के घरों में साफ सफाई के लिए झाड़ू और पोछा जरूर लगता है. जहां पोछा के पानी में लोग बाजार में मिलने वाले कैमिकल या फ्लोर क्लीनर लिक्विड मिलता है, लेकिन इससे कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

ये दो चीजें काफी असरदार है

आपको बताये कि जब भी आप पोछा लगाएं उसमें कैमिकल की जगह पानी में फिटकारी और नींबू का रस मिला दीजिए, और फिर अपने घर में पोछा लगाईये. फिटकरी का इस्तेमाल करने से कीड़े मकोड़े मरते है, जिससे आपको इससे निजात मिल जाता है.

कैसे करें इस्तेमाल

चलिए जानते है कि इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है,तो आपको बताएं कि एक नीम्बू के रस को पोछा के पानी मिला दें, और एक फिटकरी के टुकड़े को कूचकर डाल दें. निम्बू और फिटकारी के गंध काफी तेज होती है, जिससे इसके छोटे मोटे कीड़े मकोड़े इसे दूर भागते है, ये एक बेहतर शक्तिशाली तरीका है.