भागलपुर(BHAGALPUR): शादी के दौरान सात वचन दुल्हा-दुल्हन एक दुसरे से लेते है, अब तक तो ऐसा ही चलता आ रहा था, लेकिन बिहार के भागलपुर में दुल्हन-दुल्हा ने एक दुसरे से आठवां वचन भी लेनी की ठानी है, जिसके बाद ये शादी पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन चुकी है. जहां अनोखे संकल्प के कारण शहर के मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ और मैन ऑफ अवेयरनेस के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ. अजय कुमार सिंह की बेटी की शादी है, लेकिन ये शादी सिर्फ रिवाज़ों की नहीं, जिम्मेदारी की भी मिसाल बन गई है. डॉ. सिंह, जो जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं,जिन्होने शादी में एक नया कदम उठाया है.

जानें क्यों डॉक्टर पिता ने कार्ड में छपवाई ये बात

शादी में आमतौर पर सात वचन होते हैं, वहीं इस शादी में एक अतिरिक्त आठवां वचन जोड़ा गया है जो है जीवन रक्षा का संकल्प शादी के कार्ड में इस आठवें वचन को हिंदी और संस्कृत में छापा गया है, और नवविवाहित जोड़े ने इस पर डिजिटल साइन कर संकल्प लिया है. इस आठवें वचन में हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, नशे में वाहन ना चलाना, रक्तदान करना, अंगदान के लिए प्रेरित करना और समाज में जागरूकता फैलाना शामिल है.

सामाज में दिया है साकारात्मक संदेश       

खास बात ये भी रही कि इस पहल में पंडित जी ने भी पूरा साथ दिया और इस आठवें वचन को वैवाहिक संस्कारों का हिस्सा बनाया डॉ. अजय का कहना है कि जब जीवन की नई शुरुआत होती है, तभी अगर जीवन की रक्षा का संकल्प लिया जाए, तो यह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश बन सकता है.