बाढ़(BARH):पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत उमानाथ में शराब माफियाओं ने एक महिला और उसके बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिससे दोनो का सिर फट गया.वहीं मारपीट करने वाले युवक का एक दिन पहले बर्थ-डे पार्टी में पिस्तौल लहराने का विडियो सामने आया है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
नीलम देवी ने बताया कि वह उमानाथ में होटल चलाती है. जहां अचानक पांच की संख्या में शराब माफियाओं ने हाथ में रॉड लिए बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट की है.महिला ने बताया कि उसके बेटे के साथ मारपीट करने की धमकी मिली थी.वहीं महिला के बेटे नीरज कुमार ने बताया कि उसे रात्रि में फोन आया था कि जिसके दुकान में वह काम करता है वहां काम छोड़ दे.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात्रि बर्थडे पार्टी में हथियार लहराने का वीडियो है और पिस्तौल से केक काटा गया है. उसके साथ मारपीट इसलिए की गई क्योंकि वो शराब बेचने का लगातार विरोध करता है.वहीं बाढ़ थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि महिला के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.मामले की जांच की जा रही है.पिस्तौल लहराने का वीडियो नहीं मिला है.
Recent Comments