धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल की बस्ताकोला साइड फेस में सोमवार को एक लाश दिखने के बाद सनसनी फैल गई. लाश जमीन से काफी ऊंचाई पर पत्थर में फंसी हुई थी. लाश निकालना बहुत आसान नहीं था. क्योंकि पत्थर के भरभरा कर गिराने का खतरा बड़ा था. फिर तो इसकी सूचना बीसीसीएल के माइंस रेस्क्यू टीम को दी गई. माइंस रेस्क्यू स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.
उसके बाद शव को रस्सी के सहारे किसी तरह उतारा गया. यह शव किसका है, हत्या है या आत्महत्या, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. सूचना पर झरिया पुलिस भी पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लाश वहां कैसे पहुंची, क्या हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है अथवा खुद वह गिर गया है. यह सब जांच में धीरे-धीरे सामने आएगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments