टीएनपी डेस्क: शनिवार की सुबह उठकर विवाहिता ने स्नान ध्यान के बाद पूजा-पाठ की. इसके बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. यह पूरी घटना पलामू के पाटन थाना के सतहे गांव की है. यहां के पिंटू कुमार राम की 22 वर्षीया पत्नी रेणु कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. रेणु ने साल 2024 में पिंटू कुमार से प्रेम विवाह किया था. पिंटू कुमार राम एक सप्ताह पहले ही जम्मू से कमाकर घर लौटा है. परिजनों ने बताया कि फांसी लगाने से पहले रेणु ने स्नान की. इसके बाद पूजा कर अपने कमरे में गई और दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. थाना प्रभारी लालजी कुमार ने बताया कि मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
पलामू: सुबह उठकर महिला ने पूजा-पाठ की और फिर कमरे में जाकर लगा ली फांसी, मचा कोहराम, पिछले साल ही किया था प्रेम विवाह
शनिवार की सुबह उठकर विवाहिता ने स्नान ध्यान के बाद पूजा-पाठ की. इसके बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. यह पूरी घटना पलामू के पाटन थाना के सतहे गांव की है.

Recent Comments