धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा में रविवार की रात 9 बजे हथियारबंद लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए .दरअसल रविवार की रात लगभग 9 बजे हथियार बंद अपराधियों ने सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार से लूटपाट की और उनका पिटाई  भी की.इस दौरान फायरिंग भी की गई. इस सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपराधियों को घेर लिया. एक अपराधी मौके से पकड़ा गया. उसकी पिटाई की गई. उसका नाम करू महतो बताया गया है. वह बोकारो जिले का रहने वाला है. बाद में दूसरा अपराधी भी पकड़ा गया. पुलिस ने करू की पॉकेट से एक लोडेड पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. एक बाइक भी जब्त की गई है. लगातार यह खबरें आ रही है कि दूसरे जिले से अपराधी धनबाद पहुंच रहे हैं और लूट कांड को अंजाम दे रहे हैं . भुक्तभोगी  के अनुसार वह हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहा था. बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर उनकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. फिर ले जाकर झाड़ियां में  बांध दिए और मारपीट की. एक अपराधी उनकी बाइक को झाड़ी में छुपा दिया. उसके बाद कारोबारी को एक पेड़ की टहनी से बांध दिया और उनके पास की रकम ले ली. कारोबारी बंधन मुक्त होकर अपने गांव गए और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण एकजुट हुए और एक अपराधी को पकड़ लिया.बाद में एक और पकड़ा गया.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो