टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आप सभी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी होटल में जरूर रुका होगा. अगर आपने होटल के कमरों की चादर पर गौर  किया होगा तो आपने ये जरूर नोटिस किया होगा कि छोटे से लेकर बड़े होटलों तक की चादर सफेद रंग की होती हैं. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि सभी होटल की चादर सफेद ही क्यों होती है? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि होटलों की सफेद चादरों के पीछे की क्या कहानी है.

बदबू कम होती है (smell’s less)

दरअसल, होटलों में सफेद चादर होने की सबसे बड़ी वजह ये भी है. ठंड के दिनों में तो भले ही बदबू न हो लेकिन मॉनसून और गर्मी में चादरों से बहुत ज्यादा ही बदबू आती है. मगर सफेद रंग के चादरों में बदबू कम महसूस की जाती है. यही वजह है कि होटलों में सफेद चादरों का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि होटलों को अपनी साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देना होता है ताकि ठहरने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

लग्जरी फील देती है (gives a luxury feel)

सफेद रंग की चादर लग्जरी जैसी फील कराती है. सफेद चादर की वजह से ऐसा लगता है जैसे मानों हम किसी बहुत ही महंगे होटल में हैं. ऐसा माना भी जाता है कि सफेद चादर बड़े लोगों की पहचान है. इसलिए होटल वाले कस्टमरों को एक लग्जरी माहौल देने के लिए सफेद चादर का इस्तेमाल करते हैं.

सफाई में आसान(Easy to clean)

आमतौर पर आपको लगता होगा कि सफेद चादरों को धोने में काफी परेशानी होती है, मगर होटलों में बिल्कुल इसके विपरित है, वो कैसे ये भी  हम आपको बताते हैं. दरअसल, होटलों में एक साथ कई चादर धोई जाती हैं और एक रंग की चादर होने की वजह से रंग जाने की भी परेशानी नहीं होती है और एक साथ सभी चादरों को डालकर धो दिया जाता है. कई और भी कारण है जिसके चलते होटलों में सफेद चादर का इस्तेमाल किया जाता है मगर मुख्यत: कारण यही है.