टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल था 1995 और तारीख थी 31 जुलाई जब भारत से पहली मोबाइल कॉल की गई थी. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कोलकाता (उस वक्त कलकत्ता) में मोदी टेल्सट्रा कंपनी के मोबाइल नेट सर्विस की शुरुआत की थी. इसके बाद ज्योति बसु ने कोलकाता से पहली मोबाइल कॉल उस समय के केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को की थी. इस आग़ाजको  करीब 25 साल बीत चुके है. और अब करीबन देश के सभी लोगों के पास मोबाइल फोन उपलब्ध हो गए है.

CDMA, GSM से लेकर देश में अब 5जी की शुरुआत होने जा रही है. साल 2008 में 3जी आया और साल 2009 में 3जी टेक्नोलॉजी ने नेटवर्क की दुनिया में हलचल मचा दी थी. इसकी डाटा ट्रांसफर स्‍पीड 21 mbps थी, जो 2जी के मुकाबले बहुत ज्‍यादा थी. फिर साल आया 2012 का देश में 4जी की शुरुआत हुई. और अब देश में 5जी की शुरुआत होने वाली है.

जी का मतलब होता है जेनेरेशन यानी कि देश में अब 5TH जेनेरेशन की शुरुआत होने वाली है. जब देश में 5जी की बात चली तो मेरे और आपके भी मन में ये बात जरुर आया होगा कि जब 4जी अच्छी इंटरनेट सेवा और कॉलिंग दे रही है तो देश में 5जी की जरुरुत क्यों पड़ी. तो जवाब सुनिए.. दरअसल, 5जी सर्विसेस की स्पीड 4जी सेवा की तुलना से करीबन 12 गुणा ज्यादा होगा. यानी की किसी को मेसेज भेजना, कॉल करना और कुछ भी डाउनलोड करना काफी तेज और आसान हो जाएगा.

अब आपके मन में ये सवाल चल रहा होगा कि 5जी की सेवाएं कब तक शुरू की जाएंगी. दरअसल, खबरें ये चल रही थी कि देश के कुछ जगहों पर अगस्त तक सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी, मगर ऐसे होना संभव नहीं लग रहा है. हो सकता है कि सिंतबर या अक्टूबर तक देश के कई शहरों में ये सेवा शुरु हो सकती है.

चलिए आपको बतातें हैं सबसे पहले किन शहरों में शुरू की जाएगी 5जी सेवा

सबसे पहले चंड़ीगढ़, गुरूग्राम, कोलकता, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे, चेंनई, दिल्ली, जामनगर गांधीनगर, अहमदाबाद, मुबंई और बेंगलुरू में 5जी सेवाएं शुरू की जाएगी.

5जी सेवाओं के शुरु से कई क्षेत्रों में आसानी आएगी. जैसे Work From Anywhere, शिक्षा, टेलीहेल्थ, रिमोट कंट्रोल कार, इंटरटेनमेंट, गेमिंग सभी काम आसानी से होने लगेंगे, आपको बता दें कि देश में 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी चल रही है. इसमें जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने नीलामी के लिए आवेदन किया है. वहीं, चौथा आवेदक अडाणी समूह है. हालांकि ये देखना अभी बाकी है कि कौन कंपनी इसमें बिग बास बनकर निकलती है. खैर चलिए अब आपको बताते है कि किस कंपनी ने नीलामी के लिए कितने रुपए जमा कराएं है.

रिलायंस जियो- 14 हजार करोड़

भारती एयरटेल- साढ़े पांच हजार करोड़

वोड़ाफोन आईडिया- 22 सौ करोड़

अडाणी एंटरप्राइजेस- 100 करोड़

हालांकि 5जी सेवा के लिए ग्राहक को कितने पैसे देने होंगे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. सभी कंपनियां अपने हिसाब से 5जी का प्लान बना सकती है.

कॉपी: विशाल कुमार