टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज से देश में एक नए इंटरनेट युग की शुरुआत होने जा रही है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च होने वाली है. आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022’ के अवसर पर इसकी औपचारिक शुरुआत की. इसके साथ ही देश में 5जी इंटरनेट सेवा चलेगा. आपको बता दें कि इस लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी.
फिलहाल इन शहर में मिलेगी सेवा
पहले फेज में कुछ ही शहरों में 5G सेवा उपलब्ध होगा. जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी मेट्रो शहरों में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. हालांकि पूरे देश में इसका विस्तार अगले साल के अंत तक होगा.
क्या 5G के लिए नया सिम लेना होगा?
बता दें कि 5जी यूज करने के लिए फिलहाल कोई नया सिम लेने की जरुरत नहीं है. लेकिन 5जी यूज करने के लिए आपके पास 5जी स्मार्टफोन होना जरूरी है. 5G सपोर्ट फोन ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी.
क्या होगा नया?
ऐसा नहीं है कि 5G नेटवर्क पर आपको सिर्फ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा. ये इस सर्विस का मात्र एक पहलू है. 5G नेटवर्क पर आपको हाई स्पीड डेटा के अलावा, बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी नए नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा के अलावा बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी और कॉल ड्रॉप में भी कमी आयेगी.
कैसे 5जी तकनीक से होगा फायदा?
5जी नेटवर्क में 4जी की तुलना से 100 गुणा ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी. बता दें कि सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि 5जी के आने से क्नेक्टिविटी भी बढ़ेगी. आपने देखा होगा की 2जी और 3जी फोन में कॉल ड्रॉप बहुत ज्यादा होता है. वहीं, इसके तुलना में 4जी में कॉल ड्रॉप कम होता है. लेकिन 5जी आते ही इसमें और कमी आ जायेगी. 4जी नेटवर्क में इंटरनेट स्पीड 100 Mbps की होती है. लेकिन 5जी में स्पीड 100 गुणा तक बढ़ जायेगी. इसको ऐसे समझिये कि महज कुछ सेकंड में एक फिल्म डानउलोड हो जायेगी.
कितने तरह का होता है 5जी
5जी नेटवर्क आमतौर या मुख्य तौर पर चार तरह की होती है.
पहला – Non-Standalone 5G
दूसरा – Standalone 5G
तीसरा – Sub-6 GHz
चौथा - mmWave
Recent Comments