पटना(PATNA): सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान सेना ने LOC और अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा पर जबरदस्त फायरिंग की है, जिसमे BSF का सबइंस्पेक्टर और बिहार के बेटे मोहम्मद इम्तियाज़ शहीद हो गए है.आज उनका पार्थिव शरीर गाँव पहुंचेगा.मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की गोलीबारी में सात अन्य जवान भी घायल हो गए.यह घटना आरएस पुरा सेक्टर में हुई. शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहनेवाले है.
BSF के जम्मू फ्रंटियर ने सोशल मीडिया X पर दी जानकारी
BSF के जम्मू फ्रंटियर ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा है कि हम बीएसएफ के बहादुर उप-निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज द्वारा 10 मई, 2025 को आरएस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते है.बीएसएफ महानिदेशक और सभी रैंक के अधिकारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया नमन
मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. आज शाम तक मोहम्मद इम्तियाज के डेड बॉडी के आने की संभावना है.वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लिखा है कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं नमन. देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करता रहेगा.
Recent Comments