टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन भारत समेत 38 देशों में फैल चुका है. 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पहला केस मिलने के बाद से ही भय का आलम है और कर्नाटक में भारत के पहले दो केस मिलने के बाद तो एक पैनिक में आने जैसी स्थिति बन गई थी. पर अब तक इस वेरिएंट से किसी के मरने की खबर नहीं आयी. वहीं इससे कोई गंभीर शारीरिक लक्षण झेलने जैसी बात भी सामने नहीं आयी. ओमिक्रोन से भयभीत लोगों के लिए यह एक राहत भरी खबर है.

यह हैं लक्षण

देश में ओमिक्रोन से संक्रमित जिन दो लोगों के मिलने की पुष्टि हुई थी, उनमें एक ने मीडिया के सामने अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में खुद बताया. उन्होंने कहा कि लक्षणों में बदन दर्द, हल्का बुखार और ठंड लगने जैसी समस्याएं हो रही थीं. पर सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई समस्या नहीं हुई. ओमिक्रोन के लक्षण डॉक्टरो ने भी सामान्य फ्लू जैसे ही बताए हैं. यानि बदन दर्द, हल्का बुखार, ठंड लगना आदि.

पांच साल से कम उम्र के बच्चों पर असर

 हालांकि चिंता की बात यह जरूर है कि कोरोना का पहली और दूसरी लहर जहां छोटी उम्र के बच्चों के लिए कम घातक साबित हुई थी, वहीं तीसरी लहर का शुरुआती तेवर बच्चों के लिए भारी नजर आ रहा है. एक्सपर्ट्स की माने तो छोटे बच्चों में कोविड 19 संक्रमण की संख्या बढ़ी है. खासकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना का खतरा बढ़ा है. South Africa के एक्सपर्ट्स ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में काविड 19 संक्रमण की बढ़ती संख्या के बारे में चिंता जाहिर की है.