जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में साइबर क्राइम के जरिए बैंक खातों से पैसे उड़ा लेने वाले साइबर क्रिमिनल राकेश को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम जमशेदपुर से पकड़कर मुंबई ले गई. जमशेदपुर पुलिस के सहयोग से मुंबई क्राइम ब्रांच ने राकेश को गोविंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई.
मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त से बाहर
बता दें कि साइबर अपराधी राकेश, जोजोबेड़ा में शिव मंदिर के पास किराए में रह रहा था. हालांकि इस बारे में जमशेदपुर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जानकारी के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पिछले एक सप्ताह से राकेश का मोबाइल ट्रेस कर रही थी. बताया जा रहा है कि राकेश उस साइबर गिरोह का छोटा खिलाड़ी है. जबकि मुख्य सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments