टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नागालैंड में सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद गुस्साये गांव वालों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियां आग के हवाले कर दी. घटना नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है. जहां फ़ायरिंग के बाद गाड़ियों को जलते हुए देखा गया है. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. सुरक्षाबलों ने फ़ायरिंग क्यों कि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन स्थानीय मीडिया की मानें तो सुरक्षा बल उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे. इसी बीच मिस्टेकन आइडेंटिटी के चलते गांव वालों की मौत हो गई.
अमित शाह ने घटना पर जताया दुख
लोकल सूत्रों की माने तो मारे गए सारे लोग एक पिकअप मिनी ट्रक से वापस लौट रहे थे. जब काफी देर बाद भी ये लोग घर नहीं लौटे तो गांव के लोग इन्हें खोजने निकले, खोजने के क्रम में गांववालों को इनके मृत शरीर मिला. घटना के बाद से ही इलाके में पूरी तरह तनाव फैल चुका है. घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नेफियू रियो और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इस घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और एक विशेष जांच दल गठित कर पूरे मामले की जांच के आदेश भी दे दिया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments