टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया में डर का माहौल छा गया है. इसी दौरान ओमिक्रॉन को लेकर ब्रिटिश साइंटिस्ट ने बड़ा दावा किया है. उनके अनुसार उनकी दवाई सोट्रोविमैब ओमिक्रॉन के हर म्यूटेशन के लिए असरदार है. ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जिएसके) ने यूएस पार्टनर वीआईआर बायोटेक्नोलॉजी के साथ मिलकर इस दवाई को बनाया है. 
कंपनी ने दावा किया है कि कोरोना के जो 37 म्यूटेशन हैं, सोट्रोविमैब दवाई उसके लिए काफी कारगर है. इसके साथ कंपनी ने ये भी कहा है कि ये दवाई हर उस वरिएन्ट के लिए कारगर है जिसकी बात WHO के द्वारा की गई है. कंपनी ने ये भी बताया है कि ये दवाई मानव द्वारा बनाए गए प्राकृतिक ऐन्टीबाडी पर आधारित है, इसलिए दूसरी दवाई के मुकाबले ये ज्यादा असरकारक है. हालांकि इस दवाई को लेकर जो दावे किये गए हैं,  उसका परिणाम अभी तक किसी भी मेडिकल जर्नल में प्रकाशित नहीं किया गया है. वहीं कंपनी ने ये भी कहा है कि इस दवाई को लेने से वायरस ह्यूमन सेल में नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण इंसान की जान को कम खतरा है.


रिपोर्ट : समीक्षा सिंह रांची डेस्क