टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही शादी करने वाले हैं. खबर है कि तेजस्वी अपने पूरे परिवार की मौजूदगी में कल दिल्ली में सगाई करेंगे. तेजस्वी के साथ लालू यादव का पूरा परिवार दिल्ली पहुंच चुका है. तेजस्वी और तेज प्रताप पहले से ही लालू यादव के साथ दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं राबड़ी देवी और मीसा भारती भी उनके साथ हैं. बता दें कि लालू यादव की 7 बेटी और 2 बेटे हैं. इनमें तेजस्वी यादव सबसे छोटे हैं. लालू यादव के जेल जाने के बाद तेजस्वी यादव ने ही उनकी पूरी राजनीतिक विरासत को संभाला है. इसलिए तेजस्वी को लालू का राजनैतिक वारिस भी कहा जाता है. तेजस्वी किससे शादी कर रहे हैं, इस बात का पता अभी नहीं चल सका है. वहीं खबरों की मानें तो सगाई समारोह में लालू परिवार के बेहद करीबी लोग ही उपस्थित रहेंगे, जिनकी कुल संख्या 50 के करीब ही होगी.
इसी लग्न में तेजस्वी का बैंड, बाजा, बारात, कल दिल्ली में होगी सगाई

Recent Comments