रांची (RANCHI) - JPSC अभ्यर्थियों द्वारा राजभवन के समक्ष धरना दिया जा रहा है. धरना के दौरान चना वाला संतोष केसरी से" THE NEWS POST"की टीम ने जानना चाहा कि उनकी रोज के मुताबिक क्या बिक्री में बढोत्तरी हुई है? चनावाला ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रोज तो 500 रुपए तक बिक्री हो जाती थी, पर आज नहीं हुई.  भीड़ अधिक जरूर है, पर हमारी बिक्री 100 रुपए की भी नहीं हुई. इन बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास पैसे ही नहीं हैं तो कैसे खरीदेंगे. हमारी बिक्री नहीं हो रही है. यह परेशानी चना वाले ने "THE NEWS POST"से साझा की....देखें पूरी वीडियो.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी(रांची  ब्यूरो)