टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा की घोषणा कर दी है. बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में 26 अप्रैल से होगी. इसके लिए डेटशीट  भी जारी कर दी गई है.

बता दें कि 10 वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक होगी. वहीं 12 वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक होगी. दोनों क्लास की परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक होगी. 12 वीं की परीक्षा की डेटशीट जेइइ मेंस और नीट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. सीबीएसई टर्म-2  परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस क साथ आयोजित की जाएगी.  क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे.