टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध जारी है. इस युद्ध के बीच अमेरिका भी युद्ध में कूद पड़ा है. अमेरिका के साथ कई पश्चिमी देश भी इस जंग में कूद पड़े हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पुतिन यूक्रेन के खिलाफ जीत नहीं पाएंगे.

बता दें कि ये जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 12 हजार फौजियों को रूस कि घेराबंदी के लिए भेजा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका NATO में शामिल हर देश की रक्षा करेगा और NATO के क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेगा.  जो बाइडेन ने ये भी कहा कि वो यूक्रेन में तीसरा वर्ल्ड वॉर नहीं लड़ना चाहते हैं.

नाटो की सुरक्षा के संकल्पित है अमेरिका

दरअसल, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद NATO देशों कि रक्षा के लिए बाइडेन ने रूस के बॉर्डर से सटे लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया में सेना भेजी है. बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ अगर अमेरिका रिटेलिएट करेगा तो साफ है कि तीसरा वर्ल्डवॉर जरूर होगा. अमेरिका यूक्रेन में तीसरा विश्वयुद्ध नहीं लड़ना चाहता है. मगर, हम नाटो कि रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.