जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): अविभाजित बिहार के समय से झारखंड के इलाकों में भाषाओं को लेकर मुद्दे उठते रहे हैं. मगर, किसी भी सरकार ने इसे दुरूस्त नहीं किया. जिसके परिणामस्वरुप मामला उलझता रहता है. यह कहना है बिहार से राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह का. वे स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती समारोह में शिरकत करने शनिवार की देर देर शाम जमशेदपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से यह बात कही. उन्होंने पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर कहा कि वक्त बदलता है. कुछ खामियां जरूर है जिसकी समीक्षा होगी. किसी ज़माने में कांग्रेस आगे थी. आज बीजेपी आगे है. क्योंकि, जनता का उसे आशीर्वाद प्राप्त है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है.
किसानों के अधिकारों को लेकर स्वामी सहजानंद के योगदान पर चर्चा
जमशेदपुर के कदमा में स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान की ओर से सहजानंद जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें, बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे थे. वहीं दूसरे मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने भी शिरकत किया. अतिथियों ने किसानों के अधिकारों को लेकर स्वामी सहजानंद के योगदान पर चर्चा की. उससे पहले बिहार से आए मशहूर भोजपुरी गायक गोलू राजा ने अपनी गायिकी से अद्भुत समां बांधा.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments