मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) - बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखड़िया पीर मुहल्ले में उग्र भीड़ ने रविवार को शराब को लेकर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. करीब ढाई घंटे तक यह बवाल चला. इसके बाद पुलिस की सख्ती से मामला नियंत्रण में आया.

बताया गया है कि हिरासत में लिए एक शख्स को लेकर कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने हमला बोला है. पीरडीह मोहल्ला में रविवार की देर रात ताड़ी दुकानदारों पर कार्रवाई करने गए पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज की. वहीं भीड़ ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की जिसमें कई जवान घायल हो गए. बताया जा रहा कि इसके बाद नगर थाना के साथ क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सख्ती दिखाई और  भीड़ पर जमकर लाठी भांजी.