टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कनाडा में टोरंटो के पास स्थानीय समयानुसार शनिवार तड़के 3.45 बजे एक सड़क दुर्घटना में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई. दो अन्य छात्र घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कनाडा के समाचार चैनल CP24 के अनुसार, जिस यात्री वैन में छात्र यात्रा कर रहे थे, वह ओंटारियो में एक राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकरा गई. मृतकों की पहचान हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार के रूप में हुई है. सभी की उम्र 21 से 24 साल के बीच थी.

EAM  एस जयशंकर और भारत के High Commissioner अजय बिसारिया ने  ट्वीट कर घटना की जानकारी दी. EAM जयशंकर ने ट्वीट किया, "कनाडा में 5 भारतीय छात्रों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उनके परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना करें." कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने घटना के बारे में ट्वीट करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "कनाडा में दिल दहला देने वाली त्रासदी: शनिवार को टोरंटो के पास एक दुर्घटना में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. दो अन्य अस्पताल में हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना."

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची