पटना(PATNA)- बीजेपी ने कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है. वहीं  राजद ने इसका विरोध किया और कहा कि देश हित में अगर यह फ़िल्म है तो टैक्स फ्री कीजिए नहीं तो कश्मीरी ब्राह्मण के नाम पर टैक्स फ्री के पक्ष में हम नहीं हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा कि हमलोग कश्मीरी ब्राह्मण के साथ हैं लेकिन BJP को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए. क्यूंकि उस समय BJP समर्थित सरकार और जगमोहन को राज्यपाल बनाकर भेजा गया था.