टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप अपने लिए एक नया बजट फ़्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. किसी को एक स्मार्टफोन में क्या चाहिए होता है? यही कि स्मार्टफोन का परफॉरमेंस शानदार हो, उसमें एक अच्छा कैमरा हो, बैटरी बैकअप बढ़िया हो, और-तो और गेमिंग के वक्त वो अटके ना. तो इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको टॉप स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो परफॉरमेंस में बेस्ट तो है ही, मगर, मात्र 15 हजार रुपए के अंदर आप इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं.   

MOTOROLA G51 5G (14,990 रुपए)

भारत में जल्द ही 5G कनेक्टिविटी लॉन्च होने वाली है. ऐसे में ग्राहकों को 5G आने के बाद किसी दूसरे स्मार्टफोन में शिफ्ट ना करना पड़ें, ये भी बहुत जरूरी है. ऐसे में यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आने वाले कुछ फोनों में से एक है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 6.8-इंच की बड़ी सी फुल-एचडी+ स्क्रीन के साथ आता है जो आपके विसुअल एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है. स्मार्टफोन की अन्य फीचर्स कई बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. इसमें 5,000mAh की बैटरी भी है जो पूरे दिन की बैटरी बैकअप देता है. हालांकि, इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग दो घंटे लग सकते हैं. मोटोरोला G51 एक एंड्रॉइड फोन है और यह  एंड्रॉइड 11 पर चलता है, जहां बाकी एंड्रॉयड फोन में एंड्रॉयड 12 के अपडेट आने शुरू हो गए हैं. वहीं इस फोन को अभी भी Android 12 अपडेट का इंतजार है.

  1. 4 GB RAM | 64 GB ROM
  2. 27 cm (6.8 inch) Full HD+ Display
  3. 50MP + 8MP + 2MP | 13MP Front Camera
  4. 5000 mAh Lithium Polymer Battery
  5. Qualcomm Snapdragon 480 Pro Processor
  6. SAMSUNG GALAXY F22 (14,999 रुपये)

यदि आप सैमसंग के फैन हैं, तो GALAXY F22 आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. इस फोन में 6.4-इंच 90Hz sAMOLED डिस्प्ले के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है. जो आसानी से पूरे दिन चल सकती है. हालांकि, यह 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसे चार्ज होने में घंटों लग सकते हैं.  कैमरे की बात करें तो 48-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 13-मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिलता है. मगर, इसमें कोई 5G सपोर्ट नहीं है.

  • 6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 26 cm (6.4 inch) HD+ Display
  • 48MP + 8MP + 2MP + 2MP | 13MP Front Camera
  • 6000 mAh Lithium-ion Battery
  • MediaTek Helio G80 Processor

POCO M4 PRO 5G (14,999 रुपये)

15,000 रुपये से कम कीमत में एक और 5G स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G है जो 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. लेकिन, इसमें खास बात ये है कि ये फोन 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कैमरा की बात करें तो 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके अतिरिक्त, फोन को उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो रेगुलर गेमिंग का आनंद लेते हैं. इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है.

  • 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
  • 76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display
  • 50MP + 8MP | 16MP Front Camera
  • 5000 mAh Lithium-ion Polymer Battery
  • Mediatek Dimensity 810 Processor

REALME NARZO 50A (12,999 रुपये)

अगर आप गेमिंग के लिए फोन लेना चाहते हैं तो Realme Narzo 50A आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसमें स्लीक बॉडी, 120Hz डिस्प्ले, 33W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और डायनेमिक RAM टेक सपोर्ट मिलता है. इस फोन के जरिए यूजर्स 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ अच्छी तस्वीरें भी ले सकते हैं. हालांकि, Realme Narzo 50 का सॉफ़्टवेयर एक बड़ी समस्या है, और इसमें हमें बहुत सारे ब्लोटवेयर मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, यह अभी भी एंड्रॉइड 11 पर काम करता है, जबकि एंड्रॉइड 13 लॉन्च होने को तैयार है.

  • 4 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  • 51 cm (6.5 inch) HD+ Display
  • 50MP + 2MP + 2MP | 8MP Front Camera
  • 6000 mAh Battery
  • MediaTek Helio G85 Processor

REDMI NOTE 11 (14,499 रुपये)

Xiaomi की Redmi Note सीरीज़ भारत में एक बेहद लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज़ है. इस फोन को वैसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो प्रोडक्टिविटी पर ज्यादा फोकस देते हैं. इसमें हमें डुअल-स्पीकर, एक 90Hz फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन में भी बाकी फोनों की तरह, 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

  • 4 GB RAM | 64 GB ROM
  • 33 cm (6.43 inch) Display
  • 50MP Rear Camera
  • 5000 mAh Battery
  • Snapdragon 680 Processor

Nokia G20 (13,499 रुपये)

इस लिस्ट में सबसे किफायती फोन में से एक है Nokia G20. इस फोन को एंट्री-लेवल स्मार्टफोन यूजर  के लिए डिज़ाइन किया गया है, और कंपनी एक क्लीन  Android एक्सपीरियंस का वादा करती है. फोन को कंट्रोल करना काफी आसान है, और यह 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है. इसमें 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. हालांकि, इस फोन में 10W के चार्जिंग सपोर्ट वाला 5,050 mah का बैटरी मिलता है. 10W चार्जर से इस फोन को चार्ज होने में घंटों लग सकते हैं.

  • 4 GB RAM | 64 GB ROM
  • 51 cm (6.5 inch) HD+ Display
  • 48MP Rear Camera | 8MP Front Camera
  • 5050 mAh Battery
  • Mediatek G35 8x A53 2.3GHz Processor