रांची- करोना महामारी की जहां से शुरुआत हुई वह देश चीन है एक बार फिर चीन में कोरोना है यह वायरस ओमिक्रोन और डेल्टा वेरिएंट के रूप में सामने आया है. चीन इस को लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गया है. कई स्थानों पर लॉक डाउन लगाए गए हैं.

चीन की सरकारी एजेंसी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रफ्तार प्रत्येक दिन दुगनी हो जा रही है 3 दिन पहले पॉजिटिव केस के लगभग 18 मामले आए थे दूसरे ही दिन इसकी संख्या लगभग 35 हो गई ताजा जानकारी के अनुसार सोमवार को 5000 पॉजिटिव केस मिले हैं.
     चीन जीरो कोविड पालिस के तहत इस महामारी के खिलाफ 2020 से ही अभियान चला रहा है. चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई के अलावा कुछ अन्य शहरों में भी कोरोना के केस मिले हैं. इन जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है .शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. बाजार और सार्वजनिक यातायात पर नियंत्रण लगा दिया गया है.
चीन ने संक्रमण को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं. जिन क्षेत्रों में कोरोना के केस मिले हैं वहां पर पूरी तरह से लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. जिन अपार्टमेंट में संक्रमित व्यक्ति मिले हैं वहां के लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.