टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रिव्ने ओब्लास्ट के गवर्नर विटाली कोवल ने कहा कि एक टीवी टावर पर रूसी सेना के हमले में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए.  साथ ही उन्होंने कहा कि “और भी पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि बचाव दल अभी भी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं.  बता दें कि यह हमला 14 मार्च को उत्तर पश्चिमी यूक्रेन की क्षेत्रीय राजधानी रिव्ने में हुआ था.

रिव्ने पोलैंड की सीमा के पास एक शहर है जोकि ल्वीव से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है.  फिलहाल रिव्ने कई यूक्रेनियन के लिए रूसी हमलों के बाद रहने का स्थान बन गया है. 

इस बीच, रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावर रूसी बलों ने आज मंगलवार यानि 15 मार्च को यूक्रेन के होस्टोमेल शहर से निकाले गए थे. रूसी सेना ने नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो पुरुष घायल हो गए.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला