पटना (PATNA) : बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा. ताजा मामला कटिहार का है. जिले के कोढ़ा प्रखंड थाना के जुराबगंज गांव में पिछले दो दिनों में तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. शुरुआती जांच में जहरीली शराब पीने से मौत की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस व प्रशासन ने शराब से मौत की बात नहीं मान रहे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
मृतकों की पहचान सुलोचना देवी, रेखा देवी और अविनाश कुमार के रूप में हुई है. इनके अलावा दो शख्स सचिन कुमार और विकास कुमार की हालत नाजुक है. दोनों का इलाज पूर्णिया में चल रहा है.
Recent Comments