पटना (PATNA) : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (10वीं/12वीं रिजल्ट 2021) : बिहार विद्यालयी शिक्षा समिति {बीएसईबी} आज यानी 16 मार्च 2021 को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.comपर जारी किए जायेंगे.
बतादें कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड सप्लीमेंट्री की प्रक्रिया को शुरू होगी. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2021 को राज्य के अन्दर बनाए गए 1,443 परीक्षा केंद्रों पर 01 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक आयोजित हुई थी. जिसमें करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
कौन जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 16 मार्च को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद होंगे.
छात्रों के लिए हेल्पलाइन
अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे कक्षा 12 के छात्र किसी भी समस्या के मामले में बीएसईबी हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अधिकारियों से 0612 2230009 या info@biharboard.ac.in, biharboard.ac.in/contact-us पर संपर्क किया जा सकता है.
Recent Comments