टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चीन से एक बड़े हादसे की खबर है. चीन के गुआंग्शी इलाके में 132 लोगों को लेकर जा रहा विमान सोमवार को क्रैश हो गया. अभी विमान क्रैश की वजह और हादसे में हताहत लोगों की संख्या पता नहीं चल पायी है. जानकारी के मुताबिक हादसे के कारण पहाड़ पर आग लग गई है. फिलहाल बचाव दल मौके पर मुस्तैद हैं और राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है. ब्लैक बॉक्स की तेजी से तलाश की जा रही है ताकि हादसे की वजह पता चल सके.
चाइना ईस्टर्न विमान MU5735 कुनमिंग से गुआंझाऊ जा रहा था. सोमवार दोपहर 1:00 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंझाऊ में अपने निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंचा था. जहां क्रैश हआ है, वहां पहाड़ में आग लगने की वजह से माना जा रहा है कि इसमें मरने वालों की संख्या बहुत अधिक हो सकती है.
Recent Comments