बीजिंग- चीन में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है जिसमें 133 पैसेंजर्स के मौत की आशंका है. प्लेन में 9 क्रू मेंबर्स भी थे.चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737  का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.विमान कनमिंग से गुआंगझू की उड़ान पर था.
चीनी मीडिया के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का यह विमान 6 साल पुराना था और यह 3225 फीट की ऊंचाई पर था. राडार के संपर्क रहने तक इसमें से किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी सूचना नहीं थी. सरकार ने विमान दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. चीन में विमान संचालन के सुरक्षा मानक काफी अच्छे माने जाते रहे हैं 2010 में एक ऐसा ही विमान हादसा हुआ था जिसमें 44 लोग मारे गए थे. फिलहाल इस हादसे में मरने वालों की संख्या की पुष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिली है. राहत और बचाव कार्य जारी है.