सिवान (SIWAN) : बिहार के सिवान में संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य लोग बीमार हैं. पूरा मामला जिले की सरावे पंचायत से जुड़ा है. परिजनों का कहना है कि दोनों मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है. इधर, एसडीओ ने जांच की बात कही है. सिवान जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के सरावे गांव में सोमवार की सुबह मातम सा नजारा दिखा. मृतकों में 35 वर्षीय कंचन राम और 55 वर्षीय शिवनाथ बांसफोड़ शामिल हैं. बता दें कि सिवान में शराब की तस्करी जोरों पर हैं. प्रशासन की लाख प्रयास के बावजूद शराब माफियाओं में तनिक भी भय नहीं हैं. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस द्वारा किस तरह से कार्रवाई की जाती है.
सिवान में दो की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

Recent Comments