पटना (PATNA) : वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी को झटका देने के बाद अमर पासवान ने आज आरजेडी की सदस्यता ले ली. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अमर पासवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बोचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अमर पासवान आरजेडी के प्रत्याशी होंगे. पार्टी कार्यालय में सदस्यता लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर पासवान ने कहा कि बीजेपी ने बोचहा विधानसभा सीट पर दलित का टिकट काटकर दूसरे को देने से यह साफ हो गया कि बीजेपी एनडीए के नेता दलित विरोधी हैं. आरजेडी ने भरोसा किया है. हम दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव से भी बात हो गई है.
Recent Comments