पटना (PATNA) : बिहार का गौरवशाली इतिहास पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण रहा है. यहां कई धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास और संवर्धन हुआ है. बिहार की गौरव गाथा को समझने और उसे अनुभूत करने के लिए बिहार दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है.
साल 2008 से बिहार दिवस मनाने की हुई शुरुआत
22 मार्च 1912 को बिहार एक अलग प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के महत्व और उसके योगदान को दुनिया भर में प्रसारित करने के लिए बिहार दिवस मनाने का निर्णय लिया. साल 2008 में इसकी शुरुआत हुई.
बिहार दिवस का थीम है-'जल -जीवन -हरियाली'.
बिहार दिवस का आयोजन एक महोत्सव के रूप में होता है. इस बार भी बड़े भव्य तरीके से इस महोत्सव को मनाया जा रहा है. यह 3 दिनों तक चलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 5:30 बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस बार बिहार दिवस का थीम है-'जल -जीवन -हरियाली'.
कैलाश खेर, सुखिंदर सिंह के कार्यक्रम
ऐतिहासिक गांधी मैदान में रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. सरकारी संस्थानों को बहुत ही खूबसूरती से सजा गया है. मशहूर गायक कैलाश खेर 22 मार्च को अपना कार्यक्रम पेश करेंगे यह कार्यक्रम गांधी मैदान में होगा. 24 मार्च को प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह का कार्यक्रम होगा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भी तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. विधानमंडल भवन को भी रोशनी से जगमग किया गया है. 500 ड्रोन कैमरे 120 मीटर की ऊंचाई पर आकर्षक लाइट शो प्रस्तुत करेंगे. गांधी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं
Recent Comments