सुपौल (SUPAUL) - बिहार के सुपौल जिले के आसनपुर कुपहा स्थित सशस्त्र सीमा बल के रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र से द्वितीय बैच के रूप में 503 प्रशिक्षु आरक्षी सफलता पूर्वक प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण केंद्र के परेड ग्राउंड में भव्य पासिंग आउट परेड कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के DG और DIG समेत कमांडेट मौजूद रहे. वहीं बतौर मुख्य अतिथि डीजी पंकज कुमार दराद ने परेड की सलामी ली. कमान अधिकारी डीआईजी राजीव राणा ने नवप्रशिक्षु 503 SSB जवानों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.
राष्ट्र रक्षा को लेकर समर्पित
सशस्त्र सीमा बल RTC ट्रेनिंग सेंटर परेड ग्राउंड में देश के विभिन्न राज्यों से आए 503 SSB के जवानों ने देश रक्षा की शपथ के साथ एसएसबी की मुख्यधारा से जुड़कर राष्ट्र रक्षा को समर्पित हो गए. SSB ट्रेनिंग सेंटर के भव्य परेड ग्राउंड में सैन्य परंपराओं से ग्राउंड पर शानदार परेड किया. सलामी परेड के उपरांत उन्हें भारत के संविधान और राष्ट्रध्वज की शपथ दिलायी गई.
44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण
मौके पर अधिकारी ने बताया प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं (SSB) को भारत नेपाल और भारत भूटान की सरहदी इलाके सहित देश के आतंकवाद एवम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाएगा. कोरोना काल के विपरीत परिस्थिति में 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद "सेवा सुरक्षा बंधुत्व "की भावना के साथ SSB के 503 जवान देश सेवा की शपथ लिए. वहीं प्रशिक्षण केंद्र के भव्य परेड के साथ इन नौजवानों ने पासिंग परेड में विभिन्न स्टैंड का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया.
देश सेवा को लेकर तत्पर
पासिंग आउट से देश को मिले 503 SSB जवान भारत के विभिन्न राज्यों से हैं. इनमें बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, असम, झारखंड, हिमाचल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड आदि के जवान शामिल हैं. वहीं पासिंग आउट हुए जवान देश सेवा को लेकर तत्पर और उनका मनोबल सातवें आसमान पर बताया.
रिपोर्ट : अजय सिंह, सुपौल
Recent Comments